Description
प्रकाशकीय
कुटुम्ब के मुखिया की भाँति सबकी सुरक्षा एवं समुन्नति के प्रति सतत चिंतन एवं प्रयत्नशील सकारात्मक सोच एवं कुशाग्र बुद्धि वाले विलक्षण व्यक्ति को सुरक्षा के क्षेत्र में सुरक्षा अधिकारी के नाम से जाना जाता है।
‘सुरक्षा अधिकारी’ शीर्षक से तैयार की गई इस नवीन पुस्तक में सुरक्षा गार्ड के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश, निजी सुरक्षा अधिकारी, सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, निशस्त्र सुरक्षा गार्ड, चैकीदार, सुरक्षा पर्यवेक्षक, सीसीटीवी पर्यवेक्षक बाउंसर आदि की कार्यशैली को पर्याप्त विस्तारपूर्वक समझाया गया।
इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड हेतु आवश्यक प्रशिक्षण एजेंसी एवं विभागीय कार्यो के प्रति उनके उत्तरदायित्व स्पष्ट किए गए। विषम परिस्थितियों में होने वाली औद्योगिक हड़तालों के विभिन्न प्रभावों का संक्षिप्त मनोवैज्ञानिक विश्लेषण भी प्रस्तुत किया गया।
पुस्तक के अंतिम अध्यायों में सुरक्षा संबंधित कानून एवं प्राथमिक सूचना रिपोर्ट के बारे में पर्याप्त जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।
शीघ्र ही यह पुस्तक निसंदेह हर सुरक्षा अधिकारी की चहेती पुस्तक का दर्जा लेकर ही रहेगी, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपके अमूल्य सुझावों की प्रतीक्षा में आपका अपना…………..
चेतन प्रकाशन